पटना: जमीन घोटाला मामले में सीबीआई, ईडी की जांच को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देव (Rabri Devi) ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) से केंद्र सरकार डर रही है. नौकरी के बदले जमीन विवाद मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती समेत 14 आरोपियों को सम्मन जारी किया है. राबड़ी देवी ने कहा कि नरेंद्र मोदी उनसे डर रहे हैं इसीलिए वे हमें बांधना चाहते हैं. उन्होने कहा कि केंद्र सरकार कुछ भी कर ले लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं.