Site icon INQUILAB INDIA

राज्यस्तरीय यूथ बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए नवगछिया टीम मुजफ्फपुर रवाना

IMG 20230314 WA0071


टीम की कमान मुकुल व साक्षी को 14 से 16 मार्च तक मुजफ्फरपुर जिला बॉल बैडमिंटन संघ एवं चित्रांश खेल प्रकोष्ठ मुजफ्फरपुर के संयुक्त तत्वावधान में चित्रगुप्त एसोसिएशन कैम्पस,छाता चौक,मुजफ्फरपुर में आयोजित होने वाली राज कुमार सिन्हा मेमोरियल राज्यस्तरीय यूथ बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप ( बालक व बालिका )टीम की घोषणा कर दी गई।इस बात की जानकारी देते हुए बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के राज्य प्रवक्ता सह जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली नवगछिया पुलिस जिला टीम की बालक व बालिका बॉल बैडमिंटन टीम को नवगछिया बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार लाल,उपाध्यक्ष शमीम उर्फ मुन्ना,चंदन भारद्वाज,मो मोइन राईन,कोषाध्यक्ष दिव्य प्रियदर्शी बिहपुर थाना प्रभारी राजकुमार सिंह,शिक्षक राजेश कुमार रवि,प्रशान्त कुमार चौरसिया ने टीम को शुभकामनाएं दीं।

बालक व बालिका टीम इस प्रकार बालक वर्ग की टीम इस प्रकार है:मुकुल कुमार (कप्तान) मो0 सैफ अली (उपकप्ता ),अंकित कुमार शर्मा ,अजीत कुमार, बिट्टू कुमार,,गुलश कुमार,पुष्कर कुमार,सूरज कुमार,अभिषेक कुमार,अविनाश कुमार हैं।प्रशिक्षक- राहुल कुमार
बालिका वर्ग इस प्रकार है :- साक्षी कुमारी(कप्तान)प्रज्ञा कुमारी,(उपकप्तान)अंजली कुमारी,अभिलाषा कुमारी,नेहा कुमारी,पल्लवी कुमारी ,कोमल कुमारी ,पल्लवी कुमारी,साक्षी कुमारी व निर्मला कुमारी प्रशिक्षक:-घनश्याम कुमार
मैनेजर – नीतिका कुमारी शामिल है।

Exit mobile version