घर बनाने के दौरान करता है झगड़ा, रंगरा थाना और जिलाधिकारी को आवेदन देकर लगाई न्याय की गुहार।

IMG 20230422 091547

घर बनाने के दौरान करता है झगड़ा, रंगरा थाना और जिलाधिकारी को आवेदन देकर लगाई न्याय की गुहार।

नवगछिया । नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा थाना क्षेत्र के सहोड़ा निवासी पवन कुमार सिंह ने रंगरा थाना एवं जिलाधिकारी भागलपुर को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। पवन कुमार सिंह ने रंगरा थाना और जिलाधिकारी को आवेदन देते हुए लिखा है की हम कटाव पीड़ित से विस्थापित है।

घर बनाने के लिए मेरी मां अनिला देवी के नाम से एक दस्तावेज केवाला, मौजा रंगरा में है। मैने वैध जमीन मालिक अशोक कुमार सिंह से जमीन खरीद कर एवं अपने नाम से नामांतरण कराकर वर्ष 2021-2022 तक राजस्व रसीद कटाते आ रहा हूं। लेकिन डब्लू कुमार सिंह, नकुल सिंह एवं गोलू कुमार सिंह के द्वारा घर बनाने में अवरोध डाला जा रहा है एवं अपना घर बनाने हेतु हावी है और लड़ाई झगड़ा करने के पक्ष में रहता है।

वहीं रंगरा थाना प्रभारी बिट्टू कुमार कमल ने बताया की आवेदन प्राप्त हुआ है। आवेदन की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *