Site icon INQUILAB INDIA

Purnea Medical College : बिहार में शुरू हुआ एक और मेडिकल कॉलेज, 100 एमबीबीएस सीटों पर नामांकन.

IMG 20230614 184411

पूर्णिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चालू शैक्षणिक सत्र से एमबीबीएस की सौ सीटों पर नामांकन हो सकेगा। मंगलवार को नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने बिहार के 11 वें नए सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इस सत्र से 100 एमबीबीएस सीटों पर नामांकन की अनुमति दे दी।

आयोग की ओर से भेजा गया पत्र (लेटर ऑफ इंटेंट) स्वास्थ्य विभाग को मिल चुका है। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि एनएमसी से पत्र मिलने के बाद अब पूर्णिया में नामांकन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके साथ ही प्रदेश में राज्य सरकार के 10 मेडिकल कालेज हो गए।

पूर्णिया मेडिकल कॉलेज दो साल से बनकर तैयार है। यहां एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू करने के लिए राज्य सरकार ने पिछले वर्ष भी केंद्र सरकार से अनुरोध किया था। लेकिन, विभाग को सफलता हाथ नहीं लगी थी। एनएमसी की अनुमति मिलने के बाद चालू सत्र 2023-24 में ही 100 सीटों पर नामांकन हो सकेगा।

Exit mobile version