भागलपुर नाथनगर के पुजा समिति अध्यक्ष. पप्पू यादव ने कहा कि सुलतानगंज शहर.के एन.एच.80 किनारे सब्जी बिक्रेताओं द्वारा बेचने पर सडक जाम कि समस्या बनी हुई.हैं।जिसमें हमलोगों. का गाडी दो घंटा जाम मे फसे रहने.काफी परेशानी हो रही हैं।कयास लगाया जा रहा हैं कि थाना प्रभारी के मिली भगत से सब्जी दुकाने लगाया जा रहा हैं।जिससे शहर के जनताओ मे भी जाम कि समस्या को लेकर आक्रोश देखे जा रहे है।साथ ही नये एसपी बाबुराम जी मांग किए कि सुलतानगंज मे भी ध्यान दिया जाए और प्रशासनिक मे भ्रष्टाचार को खत्म करे जिससे जाम जनो को राहत मिल सके।लोगों को जाम कि समस्या से निदान हो सके।।।