बिहपुर प्रखंड व अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार व बिचौलिया के खिलाफ धरना ।।

IMG 20221109 131023 scaled

बिहपुर प्रखंड व अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार व बिचौलिया के खिलाफ धरना ।।

बिहपुर:बुधवार को एक दिवसीय शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन पंचायत जन-प्रतिनिधि के द्वारा आयोजित किया गया। इस धरना-प्रदर्शन के बाद पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल अनुमंडलाधिकारी, नवगछिया को ज्ञापन दिया। इस धरना-प्रदर्शन का अध्यक्षता कर रहे मुखिया संघ के अध्यक्ष सह बिहपुर मध्य पंचायत के मुखिया मनोज कुमार व वार्ड सदस्य सह वार्ड संघ के अध्यक्ष रवि प्रकाश भारती ने कहा बिहपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा आए दिन पंचायत के जन-प्रतिनिधियों का अपमान किया जाता है। कोई भी विकास योजना पर बातचीत करने पर कमीशन की मांग की जाती है। कोई भी पंचायत का प्रतिनिधि इस तरह काम नही करना चाहते हैं उनके पंचायत में योजना पास नही होती है। मंच संचालन कर रहे सामाजिक न्याय आंदोलन,बिहार के संयोजक गौतम कुमार प्रीतम व कामरेड सुधीर यादव ने कहा प्रखंड व अंचल कार्यालय दलालों व बिचौलिया का अड्डा बन गया है। सरकार के द्वारा जो भी जनता के पक्ष में योजना है उसमें बगैर भ्रष्टाचार के काम नही होता है। भूमिहीन, मोटेशन, सहित प्रधान मंत्री आवास योजना, जलनल योजना, वृद्धापेंशन जैसी योजना तक में लूट-खसोट मची है।सरपंच प्रमोद सिंह व सरपंच कैलाश यादव ने कहा कि बिहपुर प्रखंड मुख्यालय में लगे सीसीटीवी ही बता देगा कि यहां किस प्रकार दलालों और पदाधिकारीयों का कब्जा है।

IMG 20221109 WA0155


जिला परिषद बिहपुर 02 के सदस्य व राजद के प्रखंड अध्यक्ष मोइन राईन व उप प्रमुख मो एनामूल ने कहा कि बिहपुर के ईमानदार जन प्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता ने ठान लिया है जब तक बिहपुर प्रखंड मुख्यालय को भ्रष्टाचार व दलालों से मुक्त नही कर लेगें तब-तक यह आंदोलन चरणबद्ध तरीके से चलता रहेगा।धरना-प्रदर्शन को समर्थन देने जिला परिषद प्रतिनिधि चंदन भारद्वाज व लोजपा के नेता सुरेश भगत सहित नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न हिस्सों से सामाजिक-राजनीतिक लोग आए थे। सभी लोगों ने एक स्वर में कहा ये भ्रष्टा पदाधिकारियों ने जनता के योजनाओं के लाभ को अपना जागिर समझ लिया है। इस धरना-प्रदर्शन के माध्यम से निम्नलिखित मांग की गई| बीडीओ और सीओ कार्यालय को भ्रष्टाचार मुक्त करें। बीडीओ सतीश कुमार को अविलंब बर्खास्त करें।

IMG 20221109 193656

अपराधी प्रवृति के स्वच्छता गृही राजीव यादव को बर्खास्त करते हुए अविलंब गिरफ्तार करें। बिहपुर प्रखंड व अंचल के तमाम योजनाओं में हो रहे लूट-पाट बंद करें।बिहपुर मध्य पंचायत वार्ड नंबर 8 में पिछले कई वर्ष से आंगनबाड़ी नही चलता है। इसका जांच कर दोषी पर कानून सम्मत कार्रवाई करें। धरना प्रदर्शन के वक्ताओ में प्रमुख तौर पर मुखिया उषा सिंह निषाद, इनोद पासवान, बुलो पासवान, परवेज आलम, मो जावेद, अधिवक्ता मो कलीम, सरपंच मिथिलेश कुमार, पंकज कुमार सिंह, बहुजन स्टूडेंट्स यूनियन के अनुपम आशीष, बिहार फुले-अंबेडकर मंच के नसीब रविदास, विधायक प्रतिनिधि परमानन्द राय, रिंकु मंडल, पूर्व उपसरपंच लालमोहन कुमार, वार्ड सदस्य नितेश मंडल, शंभू मंडल, विद्यानंद महतो, अशोक मंडल, मुकेश पोद्दार सहित कई लोग मौजूद थे।

IMG 20221109 WA0156

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *