बिहपुर : – प्रखंड के बिहपुर दक्षिण पंचायत के सोनवर्षा वार्ड चार रायटोला में मंगलवार की दोपहर में किसान अरविंद राय समेत चार लोगों के घर में अचानक से आग लग गई।आग लगने का कारण की पुष्टी नही हो पाई पर बिजली की शार्ट सर्किट का अंदेशा जताृा जा रहा है।ग्रामीणों ने बताया कि यहां बिजली पोल में तार हवा में झूल रहा है।हवा के झोंके से तार में शार्ट लगने से निकली चिंगारी ने आग का तांडव कर दिया होगा।
जिसमें अरविंद राय के घर का सारा सामान समेत कुछ दिन पूर्व खेतों से तैयार कर लाया गया 150बोरा गेंहू,सरसों बीस बोरा व कलाय 15 बोरा समेत कई बोरा भूसा जलकर राख हो गया।अगलगी में जयशंकर राय,धर्मेंद्र राय व ललन कुंवर के घर का सारा सामान समेत 65 हजार नकद राशि समेत करीब दो सौ क्विंटल गेंहू,सरसों व कलाई समेत सैंकड़ों क्विंटल भूसा स्वाहा हो गया।मुखिया नीनारानी द्वारा घटना की जानकारी सक्षम पदाधिकारी को दिया गया।जिसके बाद थाना से व नवगछिया से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग को पूरी तरह से बुझाया।