अमरजीत सिंह संवादाता भागलपुर
सामाजिक संस्था नागरिक विकास समिति( दक्षिणी क्षेत्र इकाई) द्वारा कुतुबगंज में शंकर मोदी के आवास के समीप वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया l उपस्थित सदस्यों ने आम, लीची ,टीक ,अशोक, नारियल एवं नींबू के पेड़ लगाए ।
इस अवसर पर सलाहकार रमन कर्ण एवं अध्यक्ष जियाउर रहमान ने कहा कि समाज को पर्यावरण की समस्या की गंभीरता को समझना चाहिए। समाज के प्रत्येक नागरिकों को पांच- पांच वृक्ष लगाने का संकल्प लेना चाहिए ।साथ ही सरकार एवं प्रशासन को अन्य प्रकार के प्रदूषण को रोकने के लिए पर्याप्त कदम उठाना चाहिए।
इस अवसर पर दक्षिणी क्षेत्र के अध्यक्षा कृष्णा साह ,अंजनी देवी, उपाध्यक्ष सतनारायण प्रसाद, शंकर मोदी,
कौशल किशोर ठाकुर, रजनीश कुमार, राकेश रंजन केसरी, विनोद पंडित ,विनय दास ,शिवराज मोदी ,पप्पू कुमार एवं देवराज ने वृक्षारोपण किया ।