प्रियंका ने मनाया निक का बर्थडे, दिन में गोल्फ गेम और रात में शानदार पार्टी,

Prabhatkhabar 2022 09 40ba5cd7 ead6 4dc5 ba9d cc0607bb9db1 priyanka nick

ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस पावर कपल माने जाते हैं. प्रियंका और निक एक-दूसरे पर प्यार बरसाने का कोई मौका नहीं छोड़ते. कपल अपने बिजी शेड्यूल से समय निकाल कर समय निकाल लेते है. इस बीच देसी गर्ल ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपने पति का बर्थडे सेलिब्रेट करती दिख रही है. इसे देखकर लग रहा है निक ने अपने जन्मदिन पर खूब एंजॉय किया.

निक जोनस ने प्रियंका चोपड़ा और अपने सभी दोस्तों के साथ स्कॉट्सडेल नेशनल गोल्फ क्लब में अपना 30वां बर्थडे मनाया. जन्मदिन के दिन निक ने जमकर गोल्फ खेला और रात में शानदार पार्टी की. पार्टी का थीम व्हाइट था और निक के माता-पिता, भाई-जो, फ्रैंकी और केविन शामिल हुए. इसके अलावा उनके कई करीबी दोस्त भी इस जश्न का हिस्सा बने.

प्रियंका चोपड़ा इस वीडियो में निक जोनस संग रोमांटिक अंदाज में दिखी. इसके साथ कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, हैप्पी बर्थडे माय लव. आपके जीवन में हमेशा खुशियां बनी रहे और आपके चेहरे पर मुस्कान बनी रहे. आई लव यू. ये एक ऐसा वीकेंड था, जिसने मेरा दिल इतना भर दिया. इसकी शुरुआत मेरे पति की 30वें बर्थडे मनाने से शुरू हुई और अंत में यह और भी अधिक हो गया.

प्रियंका चोपड़ा ने इसे सेलिब्रेशन में शामिल होने के लिए निक जोनस के परिवार और दोस्तों को शुक्रिया कहा. इस वीडियो पर निक ने कमेंट में रेड हार्ट इमोजी बनाया. एक औऱ कमेंट में उन्होंने लिखा, एपीक टाइमिंग. आप कमाल हो. एक यूजर ने लिखा, आप दोनों अमेजिंग हो. एक और यूजर ने लिखा, कोई इतना खूबसूरत कैसे हो सकता है. एक और यूजर ने लिखा, आपदोनों परफेक्ट हो एकसाथ.

गौरतलब है कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की मुलाकात 2017 में मेट गाला में हुई थी. जिसके बाद दोनों ने 2018 में शादी कर ली. अब दोनों माता-पिता बन चुके है. वहीं, अगर फिल्मों की बात करें तो एक्ट्रेस सिटाडेल, इट्स ऑल कमिंग बैक टू मी और जी ले जरा में नजर आएंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *