तिलकामांझी विश्व विघालय के कुलपति संजय चौधरी ने कॉलेजों मे पिजी कि पढाई सहित अन्य विषय की पढाई जल्द । भागलपुर सुलतानगंज के मुरारका कॉलेज के प्रागण मे 67 वॉं स्थापना दिवस का समापन समारोह का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम का उदघाटन के कॉलेज के प्रार्चाय डा.अमरकांत सिंह, सभापति निलम देवी ने संयुक्त रुप से दिप प्रज्जवलित कर किए।इस दौरान कॉलेज के प्रार्चाय डा.अमरकांत ने तिलकामांझी विश्व विघालय के भीसी संजय कुमार चौधरी का अंग वस्त्र व बुके एंव मंजुशा पेंटिंग भेट कर स्वागत किए।साथ ही डांस मे प्रथम स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को सिल्ड व प्रमात्र पत्र देकर सम्मानित किए।साथ ही कवियों द्वारा लिखि गई पुस्तक का विमोचन किए गए।इस दौरान तिलकामांझी विश्व कुलपति संजय कुमार चौधरी नेमिडिया को बताया कि पिजी कि पढाई एंव कोमर्स एंव जोगरफी ,इकोनॉमिक्स की पढाई बनता हैं। इसके हेडक्वार्टर से बातचीत कर पढाई शुरूआत करा दि जाएगी साथ ही शिक्षक के कमी के सवाल पर कहा की कॉलेजों मे इस्कुटनी हो रही हैं जो कॉलेजों मे जरूरत होने पर भेज दिए जाएगें।वहीं प्रार्चाय डा.अमरकांत सिंह ने सभापति निलम देवी, सहित कवियों को बुके व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किए गए।कार्यक्रम के दौरान छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम एंव कवियों द्वारा कविताओं की प्रस्तुति कि गई।मंच संचालन कवि सुधिर कुमार प्रोग्रामर ने की।वहीं कवि मणिष गुंज,अकाशवाणी कलाकार मो.फैज,दिवाकर नाथ सिंह, भावानंद सिंह,हिरा प्रसाद हरेन्द्र,एंव क्ई कवियों एंव छात्र छात्राऐ मौजुद थे।
SULTANGANJ मुरारका कॉलेज मे 67 वॉ स्थापना दिवस के अंतिम दिन कवि गोष्ठी व रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति।।
तिलकामांझी विश्व विघालय के कुलपति संजय चौधरी ने कॉलेजों मे पिजी कि पढाई सहित अन्य विषय की पढाई जल्द । भागलपुर सुलतानगंज के मुरारका कॉलेज के प्रागण मे 67 वॉं स्थापना दिवस का समापन समारोह का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम का उदघाटन के कॉलेज के प्रार्चाय डा.अमरकांत सिंह, सभापति निलम देवी ने संयुक्त रुप से…
