रामनवमी के दिन अजगैबीनाथ युवा समिति द्वारा भव्य विशाल शोभायात्रा निकालने कि तैयारी ।।
भागलपुर सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ धाम में रामनवमी के शुभ अवसर पर 10 अप्रैल को कृष्णगढ़ हनुमान मंदिर के प्रांगण से अजगैविनाथ युवा समिति द्वारा विशाल भव्य शोभायात्रा निकाला जाएगा। इसको लेकर अजगैबीनाथ धाम के युवा समिति के सदस्य सोपनिल झा ने बताया कि रामनवमी के दिन दोपहर 2:00 बजे भव्य विशाल शोभायात्रा निकाला जाएगा ।जो कृष्णगढ हनुमान मंदिर प्रागण से नगर भ्रमण करते हुए पुणः कृष्णगढ़ हनुमान मंदिर में समापन किया जाएगा ।इस दौरान अजगैबीनाथ युवा समिति के सदस्य सन्नी चौधरी, सौरभ सिंह, गुलशन सिंह ,निलेश चौधरी ,अनुपम चौधरी, रामा कुमार ,शिवम कुमार ,सोनी मंडल, ऋषभ किसान, पीयूष कुमार ,अमन कुमार ,तरुण कुमार इत्यादि सदस्य के द्वारा तैयारी कि जा रही हैं।