Site icon INQUILAB INDIA

बाबू हुजूर का उर्स ए पाक सात फरवरी को तैयारी शुरू

IMG 20240202 WA0027

बिहपुर स्थित खानका ए आलिया फरिदिया मोहब्बतिया बिहपुर शरीफ में धर्म गुरू (सुफी संत) हजरत बाबू हुजूर नेहाल अहमद खाॉ फरीदी रहमतुल्लाह अलैहे का सालाना दो दिवसीय उर्स ए पाक व जश्न ए मेराज मुस्तफा सात फरवरी को मनाया जायेगा। इसको लेकर खानका में तैयारी जोर शोर जारी है। खानका के सज्जादानशी हजरत अली कौनैन खॉ फरीदी एवं नायव सज्जादानशीं हजरत मौलाना शब्बर खॉ फरीदी ने कहाकि हजरत सैयदना बाबू हुजूर नेहाल अहमद खाॉ फरीदी रहमतुल्लाह अलैहे 12 वर्ष की उम्र मे ही सज्जादानशीं बन गये थे।

उन्होंने बताया कि सात फरवरी को सुबह मे कुरान खानी, इशा की नमाज के बाद खानकाही कब्बाली के बाद बाबू हुजूर के मजार शरीफ पर चादर पोशी, गुल पोशी, फुल पोशी व नियाज फातिहा किया जायेगा। फिर उसके बाद शानदार जलसा किया जायेगा। जलसे में कई राज्य के औलमाए कराम व शायरे इस्लाम तशरीफ ला रहे है। 8 फरवरी को सुबह मे कुल शरीफ, महफिलें शमा व खानकाही कब्बाली का आयोजन होगा। उर्स ए पाक में कई जगहो से मुरीदीन (शिष्य) जायरीन आ रहे हैं।

Exit mobile version