Site icon INQUILAB INDIA

बिपाशा के चेहरे पर दिखा प्रेग्नेंसी ग्लो, पैपराजी के सवाल का दिया ऐसा जवाब

Prabhatkhabar 2022 09 b18c936f 5432 41ac aafc 5ee4d2528438 bipasha basu

बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु (Bipasha Basu) इन दिनों अपनी जिंदगी के सबसे खूबसूरत दौर में हैं. वो और उनके पति करण सिंह ग्रोवर अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं. शादी के छह साल बाद बिपाशा और करण पेरेंट्स बनने जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में बिपाशा के चेहरे का ग्लो साफ नजर आ रहा है. रविवार को एक्ट्रेस को एक सैलून के बाहर स्पॉट किया गया. वो पैपराजी के सामने पोज देते हुए नजर आईं.

पैपराजी के सवाल को दिया जवाब
विरल भयानी ने बिपाशा बसु को वीडियो शेयर किया है जिसमें वो सैलून से बाहर निकलती दिख रही हैं. उन्होंने एक शॉर्ट ड्रेस पहनी है और इसे व्हाइट श्रग के साथ पेयर किया है. इसके साथ व्हाइट स्नीकर्स पहने हैं. उन्होंने बाहर निकलते ही पैपराजी से पूछा- कैसे हैं आप लोग? इसके बाद पैपराजी के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा वो बहुत खुश और हैप्पी हैं. उन्होंने कैमरे के सामने पोज भी दिये और बाय बाय करती हुई गाड़ी में बैठ गईं.

बता दें इसी साल 16 अगस्त को बिपाशा और करण ने खुशखबरी साझा की थी. बिपाशा ने अपने प्रेग्नेंसी फोटोशूट की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा था, “हमने इस जीवन को व्यक्तिगत रूप से शुरू किया और फिर हम एक दूसरे से मिले और तब से हम दो थे. सिर्फ दो के लिए बहुत ज्यादा प्यार, देखने में थोड़ा अनुचित लग रहा था, इतनी जल्दी, हम जो कभी दो थे, अब तीन हो जाएंगे.” उनके इस पोस्ट पर प्रशंसकों की बधाईयों का तांता लग गया था.

हिंदुस्तान टाइम्स को दिये एक इंटरव्यू में बिपाशा ने उस समय को याद किया जब उन्हें अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला था. उन्होंने कहा, “यह एक बहुत ही भावुक दिन था. मुझे याद है करण और मैं मेरी मां के घर भागे, वह पहली थीं जिन्हें मैं बताना चाहती थी. सब भावुक थे. यह मेरी मां का सपना था कि मुझे और करण को एक बच्चा हो. मुझे हमेशा विश्वास था. मैं इसके लिए आभारी हूं.”

Exit mobile version