Yeh Hai Chahatein की प्रीशा रेड साड़ी में लगीं बला की खूबसूरत, अप्सरा सी अदाएं दिखा लूट लीं महफिल

प्रीशा रेड साड़ी में लगीं बला की खूबसूरत, अप्सरा सी अदाएं दिखा लूट लीं महफिल

f9e1bf47656508c91d7a2c323ab984751664525283316280 original

ये है चाहतें में सरगुन कौर लूथरा ने प्रीशा की भूमिका निभाकर घर-घर में अपनी एक अलग ही पहचान बना ली है. अपनी एक्टिंग के अलावा सरगुन अपनी तस्वीरों को लेकर चर्चा में रहती हैं.स्टार प्लस के पॉपुलर शो में से एक माना जाता है ये है चाहतें को. इस शो में सरगुन कौर लूथरा प्रीशा की भूमिका में नजर आती हैंशो में सरगुन लूथरा के ऑपोजिट नजर आते हैं अबरार काज़ी. दोनों की कैमिस्ट्री को फैंस खूब पसंद करते हैं और जमकर प्यार लूटाते हैं.सरगुन महज 23 साल की हैं और इतनी सी उम्र में वो ये है चाहतें शो में मां की भूमिका में दिखाई दे रही हैं. जबकि उनसे बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस इस तरह के कैरेक्टर प्ले करने से इंकार कर देती हैं.सोशल मीडिया पर सरगुन कौर लूथरा की शानदार फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है. इंस्टाग्राम पर उन्हें लाखों लोग फॉलो करते हैं.सरगुन ने हाल ही में रेड साड़ी में फोटोशूट कराया है जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही हैं. फैंस के लिए उनकी तस्वीरों से नजरें हटा पाना मुश्किल हो रहा है.तस्वीरों में रेड साड़ी के संग सरगुन कौर लूथरा हैवी ज्वैलरी और बिंदी लगाए हुए नजर आ रही हैं. अपने इस अंदाज से एक्ट्रेस ने हर किसी का दिल जीत लिया है.सरगुन कौर लूथरा ने अपने लुक को पूरा करने के लिए साड़ी के संग दो चोटी बना रखी हैं. जो उनके लुक में चार चांद लगा रही हैं.सरगनु कौर लूथरा के इंस्टाग्राम पर गौर करेंगे तो एक से बढ़कर एक ग्लैमरस और सिजलिंग तस्वीरों की भरमार देखने को मिलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *