बिहपुर – बुधवार को भागलपुर जिला युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष प्रशांत बनर्जी के नेतृत्व में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नव नियुक्त अध्यक्ष राजेश कुमार राम (विधायक) को बनाए जाने के उपलक्ष्य में पटल बाबू रोड में मिठाई बांटकर और आतिशबाजी कर खुशी इजहार किया। इस अवसर उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राजेश कुमार राम को बधाई देते हुए कहा कि एक आम कार्यकर्ता को बिहार का अध्यक्ष बनने से आम कांग्रेसजनों खुशी और उल्लास का माहौल है। निश्चित ही इनके नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी बिहार में अपना पुराना गौरव हासिल करेगी ।
बिहार प्रदेश के पूर्व उपाध्यक्ष प्रवीण सिंह कुशवाहा ने राजेश कुमार राम को बिहार का अध्यक्ष बनाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी , लोकसभा में पार्टी के नेता राहुल गांधी संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राजेश कुमार राम के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की खोई वोट फिर से वापस आएगी और बिहार में अगली सरकार बनाएगी । मौके पर युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अमित आनंद, कांग्रेस युवा नेता संजय राणा , अभिषेक पिंटू , सियाराम दास, आर्यन राज, नीरज कुमार, सुमित साह, राजीव यादव , अमन मिनटी, मो आशिफ , भानु प्रताप यादव , राकेश कुमार, सहित भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।