20 अगस्त को होने वाले मोहर्रम त्यौहार को लेकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बिहपुर पुलिस ने गुरुवार को फ्लैग मार्च निकाला ।
इंस्पेक्टर अमर विश्वास एवं बिहपुर थाना अध्यक्ष राज कुमार सिंह के नेतृत्व में निकाले गए फ्लैग मार्च में झंडापुर ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार, भवानीपुर ओपी प्रभारी रमेश कुमार ,खरीक ओपी प्रभारी पंकज कुमार एवं नदी थाना अध्यक्ष सतीश कुमार सहित बिहपुर के दारोगा उपेन्द्र मुखिया, सतेंद्र प्रसाद सिंह,राघव कुमार ,रवि कुमार भी शामिल थे ।
फ्लैग मार्च बिहपुर थाने से निकलकर झंडापुर ,गौरीपुर बभनगामा औलियाबाद,मिल्की ,मड़वा,सोहड़ी,हरिओ, भवानीपुर, खरीक होते बिहपुर थाने पहुंचकर समाप्त हुआ । इस दौरान लोगों को बकरीद पर्व पर शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की गई । साथ ही कहा गया त्यौहार को लेकर किसी प्रकार की अफवाह ना फैलाएं अफवाहों से बचें शांतिपूर्ण माहौल में मोहर्रम त्यौहार को मनाया जाए ।