Site icon INQUILAB INDIA

बिहपुर एएलटीएफ व दो थानों की पुलिस टीम ने रँगरा के कौसकीपुर कोसी दियारा क्षेत्र में छापेमारी कर 4 हजार लीटर अर्धनिर्मित कच्चा शराब बरामद कर किया विनष्ट ।

Screenshot 2022 1119 175720

बिहपुर एएलटीएफ व दो थानों की पुलिस टीम ने रँगरा के कौसकीपुर कोसी दियारा क्षेत्र में छापेमारी कर 4 हजार लीटर अर्धनिर्मित कच्चा शराब बरामद कर किया विनष्ट ।

नवगछिया। रँगरा ओपी क्षेत्र अंतर्गत कोसी नदी कौसकीपुर दियारा क्षेत्र में शुक्रवार को एलटीएफ बिहपुर प्रभारी, नदी थाना और रँगरा ओपी पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी की गई। इस दौरान दो थाने की पुलिस टीम ने कोसी नदी की धार के किनारे अलग अलग जगहों पर जाल से ढककर छिपाकर रखा गया छोटा बड़ा 41 ड्रम, में सभी ड्रम मे 100 लीटर यानी 4 हजार लीटर के करीब अर्धनिर्मित कच्चा शराब, को बरामद कर वही पर विनष्ट किया गया।

वही दो तसला भी बरामद हुई है। एएलटीएफ बिहपुर प्रभारी चंदन दुबे ने बताया कि सूचना थी कि शराब कारोबारी के द्वारा घर पर और दियरा क्षेत्र में देशी शराब बनाया जाता है और पूर्णिया कटिहार, भागलपुर समेत तीन जिलों में शराब की आपूर्ति होती है। जिसके बाद नवगछिया एसपी शुशांत कुमार सरोज के निर्देश पर नदी थानाध्यक्ष अशोक कुमार, रँगरा ओपीध्यक्ष बिट्टू कुमार कमल और एएलटीएफ बिहपुर प्रभारी चंदन दुबे के नेतृत्व में त्वरित कार्यवाई करते हुए एक बड़ी चेन को तोड़ा गया। वही मौके से सभी ड्रम और तसले को जप्त कर लिया गया। रँगरा ओपीध्यक्ष बिट्टू कुमार कमल ने बताया मामले को लेकर रँगरा ओपी में मद्ध निषेध व उत्पाद अधिनियम का मामला दर्ज कर पुलिस कारोबारी का पता करने में जुट गई है। जल्द ही कारोबारी का पता कर गिरफ्तार किया जाएगा।

Exit mobile version