गुरूवार को नवगछिया पुलिस केंद्र मेें एसपी सुशांत कुमार सरोज द्वारा माह जुलाई 23 की मासिक अपराध गोष्ठी की गई । जिसमें विगत माह ओवआल थाना का परफारमेंस के आधार पर रंगरा थानाध्यख एसआई बिट्टू कुमार कमल को प्रथम,नवगछिया इंसपेक्टर/थानाध्यक्ष भारत भूषण को द्वितीय और बिहपुर थानाध्यक्ष एसआई राजकुमार सिंह को तृतीय पाया गया। और प्रशस्ति पत्र दिया गया।साथ ही विगत रामनवमी, मुहर्रम और अन्य पर्व /त्योहारों पर विधि ब्यवस्था संघ।रण मैं उत्कृष्ठ योगदान हेतु एसडीपीओ दिलीप कुमार, डीएसपी मुख्यालय एसके पांडेय, परिचारी प्रवर, ओएसडी, अंचल निरीक्षक नवगछिया और बिहपुर समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी /कर्मी को प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।