- एसपी ने किया सम्मानित
नवगछिया। विगत 6 अगस्त को बिहपुर एनएच 31 नन्हकार के समीप अज्ञात तीन अपराधकर्मियों के द्वारा बिहपुर थाना अंतर्गत लूट की गई घटना हुई थी। इस संबंध में बिहपुर थाना कांड संख्या 430 / 22 दर्ज की गई। कांड दर्ज कर बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम के सहयोग से घटना के 24 घँटे के भीतर लूटकांड का सफल उद्भेदन करते हुए घटना में शामिल तीनों अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के निशानदेही पर अपराध लकर्मी बमबम रविदास के घर से लूटी गई मोटरसाइकिल एवं मोबाइल तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद करने में पुलिस पदाधिकारी और कर्मी के द्वारा अहम भूमिका निभाई गई। जो सराहनीय कार्य रहा है। पुलिस पदाधिकारी के मनोबल बनाए रखने हेतु शनिवार को नवगछिया एसपी कार्यालय में एसपी शुशांत कुमार सरोज के द्वारा थानाध्यक्ष एवं पुलिसकर्मियों को उचित राशी से पुरस्कृत किया गया। थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह को 1 हजार, पुलिस अवर निरीक्षक रमेश कुमार को 7 सौ, पुलिस अवर निरीक्षक बिट्टू कुमार कमल को साढ़े 7 सौ, एसआई हरेंद्र सिंह को 5 सौ, जगन्नाथ चौधरी बीएमपी 1558, बृजेश कुमार बीएमपी, जयशंकर प्रसाद, अजय कुमार राय, पंकज कुमार सभी को 4 सौ दिया गया। एसपी ने कहा सभी मिलकर और अधिक बेहतर कार्य करने का प्रयास करते रहें।