खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत भरतखंड ओपी क्षेत्र से दो अलग-अलग जगह से भरतखंड पुलिस ने दो शराबी को धर दबोचा हैं। वहीं पुछताछ में भरतखंड ओपी प्रभारी आशुतोष कुमार योगेश ने बताया कि गिरफ्तार शराबी भागलपुर जिला के भवानीपुर गोपी के गनोल गांव के दिवाकर साहनी हैं। वही बेलदौर थाना क्षेत्र के बेला गांव के रणवीर कुमार शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जहां दिवाकर सहनी को भरतखंड ओपी क्षेत्र के पनदेही ढाला से गिरफ्तार किया गया हैं। जो शराब के नशे में कोलाहल मचा रहा था, जबकि वहीं रणवीर कुमार को भरतखंड ड्योढ़ी चौक से गिरफ्तार किया गया हैं। जो शराब के नशे में कोलाहल मचा रहा था । जांच के दौरान शराब के नशे में पाया गया। दोनों के विरुद्ध मामला दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया हैं। उन्होंने कहा कि शराबियों की टोह ली जा रही हैं। एक एक कर सभी शराब कारोबारी और शराबियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
पुलिस (POLICE) ने सख्ती दिखा किया दो शराबी को गिरफ्तार, भेजा जेल ।।
पुलिस (POLICE) ने सख्ती दिखा किया दो शराबी को गिरफ्तार, भेजा जेल ।।
