नवगछिया, रंगरा थाना क्षेत्र के सधुआ गांव से पुलिस ने एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस को बरामद किया है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते रविवार
को डायल 112 को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्तियों के द्वारा रंगरा थानांतर्गत ग्राम सधुआ में मारपीट किया जा रहा है। उक्त सूचना के आलोक में डायल 112 टीम त्वरित कार्रवाई करते हुए सधुआ स्थित कब्रिस्तान मोड़ के पास पहुँची तो पुलिस वाहन को देख तीन व्यक्ति हाथ में सामान लिए गली में भागने लगा।
जिसका पीछा करने पर उक्त तीनों व्यक्ति सामान को फेक अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। फेके हुए स्थान का तलाशी लेने के क्रम में एक लोडेड देशी कट्टा, 01 जिंदा कारतूस एवं 01 मिसफायर गोली बरामद किया गया। इस संबंध में रंगरा थाना कांड सं0- 102/24 दर्ज कर अग्रिम कर्रवाई की जा रही है।