नवगछिया, भवानीपुर पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले के आरोपी को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार आरोपी संतोष कुमार पासवान पे० भूषण पासवान सा०-मौजमाबाद थाना-भवानीपुर जिला-भागलपुर को खगड़िया जिला के भरतखंड थाना स्थित रौनियाचक गांव से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
बताते चलें कि बीते 2 नवंबर की रात्रि संतोष कुमार पासवान, मुकेश कुमार दास एवं अन्य दो साथी ने मिलकर अभिषेक कुमार उम्र-20 वर्ष, पे० राजेश पासवान, सा०-मौजमाबाद थाना भवानीपुर जिला-भागलपुर को सतीशनगर, थाना पसराहा, जिला-खगडिया कालीपूजा मेला दिखाने ले गया, और वहाँ से कुशहा बाँध पर ले जाकर कमर एवं सिर में जान मारने की नियत से दो-तीन गोली मार दिया तथा तेज धार हथियार से गला रेतने का प्रयास करने लगा, लेकिन स्थानीय लोगों द्वारा हल्ला करने पर छोड़कर भाग गये।
नवगछिया पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में एक अभियुक्त को थाना क्षेत्र के मक्कातकिया गांव से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त कांड के प्राथमिक अभियुक्त छोटू सिंह, उम्र 25 वर्ष, पे० अम्बिका सिंह, सा०-मक्खातकिया को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
बताते चलें कि बीते 6 दिसंबर को सरोजनी देवी पति रितेश सिंह, सा०-मक्खातकिया अपने घर में काम कर रही थी, तभी अचानक दरवाजा तोड़कर छोटू सिंह अपने परिवार के अन्य तीन सदस्य के साथ आया और बेवजह गाली गलौज करने लगा। मना करने पर छोटू सिंह ने बाल पकड़कर वादिनी को जमीन पर पटक दिया, एवं धारदार बाकू से शरीर पर कई जगह बार किया, जिससे ये बुरी तरह जख्मी हो गई थी।