भागलपुर सुलतानगंज पुलिस ने चार वारंटी को गिरफ्तार किए।वहीं इस मामले मे थानाध्यक्ष लाल बहादुर ने बताया कि विभिन्न कांड के फरार चल रहे चार वारंटी को कमरगंज के मुसहरी गांव से गिरफ्तार किए गए हैं।जिसका नाम अरविंद मांझी, शंकर.मांझी ,बुची मांझी,कारेलाल मांझी हैं।जो आवश्यक कानूनी कार्यवाही करते हुए न्याय हिरासत मे जेल भेजने कि तैयारी की जा रही हैं।
पुलिस ने कमरगंज गांव से चार वारंटी को गिरफ्तार किए।। Inquilabindia
पुलिस ने कमरगंज गांव से चार वारंटी को गिरफ्तार किए।। Inquilabindia
