तालाब में डाला जहर, मछलियां मरीं

तालाब में डाला जहर, मछलियां मरीं

Screenshot 2025 0203 090919

असामाजिक तत्वों ने तालाब में जहर डाल दिया। इससे मछलियां मर गईं। जयरामपुर निवासी ज्योतिष चौधरी ने रविवार को झंडापुर थाना में पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि रविवार दोपहर दोपहर 12 बजे पोखर पर गए तो उसमें पाली जा रही सभी मछिलयां मरीं पड़ी थीं। ज्योतिष चौधरी ने कहा कि दो दिन पूर्व ही आरोपितों ने धमकी दी थी। आरोपितों ने कहा था कि जहर देकर मछली मार देंगे। इस संबंध में अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के पास परिवाद दायर है। उस पर अगली सुनवाई की तिथि चार फरवरी निश्चित है। इस मामले में दूसरे पक्ष की ओर से भी थाने में आवेदन दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *