खिलाड़ियों ने भगत सिंह,सुखदेव व राजगुरु को दी श्रद्धानजलि ।। Inquilabindia

खिलाड़ियों ने भगत सिंह,सुखदेव व राजगुरु को दी श्रद्धानजलि ।। Inquilabindia

IMG 20220323 WA0037


बुधवार को शहीद दिवस के अवसर पर बिहपुर के रेलवे मैदान पर नवगछिया बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वाधान में श्रद्धानजलि सभा का आयोजन हुआ।जिसकी संयोजन राज्य प्रवक्ता सह जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार ने किया।इस मौके पर खिलाड़ी व खेल संघ के पदाधिकारियों ने देश वीर शहीद सपूत भगत सिंह,सुखदेव व राजगुरु को श्रद्धानजलि दिया।इस मौके पर खिलाड़ियों ने इन महान सपूतों को देश का असली हीरो बताया।खिलाड़ियों ने इनके राष्ट्र प्रेम को हर एक हिंदुस्तानी के लिए प्रेरणा बताया।

आज हम इन्ही सच्चे देश भक्त असली हिंदुस्तानी हीरो के कारण स्वतंत्रता की हवा में सांस ले रहे है।खिलाड़ियों ने सरकार से सभी सरकारी कार्यालयों में इन सपूतों के तस्वीर आवश्यक रूप से लगे रहने की मांग किया।ताकि हमारी नई एवं आने वाली पीढ़ी इनके देशभक्ति के बारे में जान सके।इस मौके पर भाजयूमो के प्रखंड अध्यक्ष चंद्रकांत चौधरी, कल्याण झा के अलावाअंतराष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल कुमार,राष्ट्रीय खिलाड़ी मुकुल कुमार,सूरज कुमार,रवि राहुल कुमार,गुलशन कुमार,सन्नी कुमार,गौतम कुमार,मो0 सैफ अली,विशाल कुमार आदि खिलाड़ी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *