नारायणपुर – प्रखंड के रायपुर पंचायत के कुशाहा गॉव में शुक्रवार को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय जनता दल अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ बिहार प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार नागर के नेतृत्व में कुशाहा गॉव के अभिषेक कुमार के निवास स्थान पर शहीदों की याद में उनको नमन कर बीर सपूत के जयकारे के साथ फलदार बेल का पौधा लगाया।
मौके पर प्रमोद कुमार ने कहा कि 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच कारगिल युद्ध हुआ था जो की करीब तीन महीने तक चला था।जिसमें भारत ने पाकिस्तान को करारी हार के साथ विजय प्राप्त किया था जिसमें बड़ी तदाद में बीर सपूत शहीद हुए थे। कारगिल भारत के केन्द्रशासित राज्य लद्दाख का एक जिला है। अवसर पर झूना कुमारी,मेघो देवी, अजीत कुमार, अभिजीत कुमार,सोनम कुमारी,अंशु भारती,आरती कुमारी,रुपम कुमारी, स्वाति कुमारी,गुंजन कुमारी,संजना कुमारी,अनंत कुमार,दिलखुश कुमार, मनखुश कुमार,सुमित कुमार,आर्यन कुमार मौजूद थे ।