SULTANGANJ के भीरर्खद पंचायत के उदाडिह गांव खेल मैदान मे क्रिकेट टुनामेट का आयोजन किया। इस मैच का उदघाटन भावी जिला परिषद प्रत्याशी पियुष कुमार ने फिता काट कर किए।मैच असियाचक बनाम खडिया पिपरा के बिच खेला गया । पहले मैच खडिया पिपरा ने टोस जीत कर बल्लेबाजी करते हुए 16 ओभर मे 166 रन बनाऐ। वहीं असियाचक ने 16 ओभर मे सभी विकेट खोकर 29 रन से हार गए।वहीं खडिया ने 29 रन से जीत हासिल किए।इस दौरान भावी जिला परिषद के सदस्य प्रिंस कुमार चमकलाल पासवान कृष्णा मोहन कुमार रंजन कुमार एंव मैच के आयोजक खिलाड़ी सौरभ कुमार, संजीव कुमार छोटू कुमार ,दिलिप कुमार एंव तमाम ग्रामीण मौजुद थे।
SULTANGANJ के भीरर्खुद पंचायत मे क्रिकेट टुनामेट का उदघाटन पियुष कुमार ने फिता काट कर किए।।
SULTANGANJ के भीरर्खद पंचायत के उदाडिह गांव खेल मैदान मे क्रिकेट टुनामेट का आयोजन किया। इस मैच का उदघाटन भावी जिला परिषद प्रत्याशी पियुष कुमार ने फिता काट कर किए।मैच असियाचक बनाम खडिया पिपरा के बिच खेला गया । पहले मैच खडिया पिपरा ने टोस जीत कर बल्लेबाजी करते हुए 16 ओभर मे 166 रन…
