PM मोदी की रैली में पॉकेटमारों की ‘चांदी’, भागलपुर में उड़ी जेबों की ‘हवा’, मोबाइल भी हुए ‘गायब’

PM मोदी की रैली में पॉकेटमारों की ‘चांदी’, भागलपुर में उड़ी जेबों की ‘हवा’, मोबाइल भी हुए ‘गायब’

Screenshot 20250225 020932 Facebook

भागलपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे का जोश और जनसैलाब तो देखने लायक था, लेकिन इस ऐतिहासिक रैली के बीच जेबकतरों ने भी अपनी ‘हुनर’ का जलवा दिखा दिया। लाखों की भीड़ के बीच पॉकेटमारों ने ऐसा खेल रचा कि न जाने कितने लोगों की जेबें खाली हो गईं और मोबाइल भी ‘गायब’ हो गए।

सोमवार को पीएम मोदी भागलपुर पहुंचे, जहां उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। रैली में उमड़े जनसैलाब ने आयोजन स्थल को खचाखच भर दिया। हर कोई पीएम मोदी की एक झलक पाने को बेताब था, नारों और तालियों की गूंज से माहौल गूंज उठा। लेकिन इसी शोरगुल और धक्का-मुक्की के बीच पॉकेटमारों ने भीड़ का पूरा फायदा उठा लिया।

पॉकेटमारों का ‘खेल’, भीड़ बनी ‘ढाल’

रैली खत्म होने के बाद जब लोग अपने मोबाइल और बटुए टटोलने लगे, तो कई चेहरों पर चिंता की लकीरें खिंच गईं। किसी की जेब से हज़ारों रुपये साफ हो चुके थे तो किसी का महंगा स्मार्टफोन ‘हवा’ हो गया था। कुछ लोगों ने तो पुलिस से शिकायत करते हुए कहा — “मोदी जी को सुनने आए थे, लेकिन यहां तो हमारी ही जेब कट गई!”

इतना ही नहीं, कई लोगों ने वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों को बताया कि भीड़ में बार-बार धक्का-मुक्की हो रही थी और उसी दौरान उन्हें महसूस हुआ कि कोई उनकी जेब टटोल रहा है। मगर जब तक उन्हें एहसास हुआ, पॉकेटमार अपना काम कर चुके थे।

सुरक्षा पर सवाल, एसपीजी भी हैरान

हैरानी की बात यह है कि इतनी कड़ी सुरक्षा के बावजूद यह घटना कैसे हुई? पीएम मोदी की सुरक्षा में दिल्ली से आई स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) की टीम मौजूद थी। साथ ही, स्थानीय पुलिस भी पूरी मुस्तैदी से तैनात थी। रैली स्थल पर मोबाइल के अलावा किसी भी अन्य सामान को लाने की इजाज़त नहीं थी। फिर भी पॉकेटमारों ने अपने हाथ साफ कर दिए, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।

थाने में बढ़ी भीड़, पुलिस अलर्ट मोड में

रैली खत्म होने के बाद कई पीड़ित लोग सीधे थाने पहुंचे और पॉकेटमारी की शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी ने तुरंत गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को पॉकेटमारों को लेकर अलर्ट कर दिया। फिलहाल पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है और जेबकतरों की तलाश की जा रही है।

‘मोदी मैजिक’ और ‘पॉकेटमार पैनिक’

कुल मिलाकर, पीएम मोदी की भागलपुर रैली में एक तरफ़ जहां लोगों का जोश और उत्साह देखने लायक था, वहीं दूसरी ओर पॉकेटमारों ने भी अपनी ‘चतुराई’ से सुर्खियां बटोर लीं। रैली में मोदी मैजिक के साथ-साथ ‘पॉकेटमार पैनिक’ भी छाया रहा। अब देखना होगा कि पुलिस इन शातिर जेबकतरों को कब तक पकड़ पाती है!

तो भागलपुर की रैली से मोदी जी ने क्या संदेश दिया, ये तो सभी ने सुना — लेकिन कई लोग ये सोचते रह गए कि ‘हमारी जेबों में क्या बचा?’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *