राइफल के साथ दो युवक का फोटो वायरल , पुलिस बेखबर
बिना लाइसेंस के राइफल के साथ सोशल मीडिया पर फोटो हो रहा है वायरल
अमरजीत सिंह संवादाता
नाथनगर न्यूज़ : सोशल मीडिया पर राइफल के साथ दो युवक का फोटो तेजी से वायरल हो रहा है , बताया जा रहा है कि दोनों युवक शराब कारोबारी है , और लोगों को डराने धमकाने के लिए राइफल के साथ तस्वीर खींचकर फेसबुक समेत सोशल मीडिया पर स्टेटस लगा रहे हैं , जब इसकी असली हकीकत हमारे भागलपुर संवादाता ने छानबीन की तो पता चला यह दोनों युवक मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के गोलाहूं गांव निवासी दारो यादव के पुत्र सुबोध कुमार यादव एवं विनोद यादव के पुत्र रंजीत कुमार यादव शामिल है , स्थानीय लोगों ने बताया कि या राइफल अवैध तरीका से रखा गया है , दरअसल यह फोटो कब का है कहां का है इसकी पुष्टि हमारे संवाददाता नहीं करता लेकिन अवैध तरीके से राइफल के साथ फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल करना कहीं ना कहीं पुलिस को चुनौती दे रही है !