श्रवण आकाश, खगड़िया की कलम से
खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से गहन छापामारी कर पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया हैं। जिसमें संप्रदायिक भड़काऊ पोस्ट करने वाला तथा परबत्ता जदयू विधायक डॉ संजीव कुमार के विरुद्ध फेसबुक पर आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग करने वाला व्यक्ति भी शामिल हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार गिरफ्तार व्यक्ति में जहाँ संप्रदायिक भड़काऊ पोस्ट करने वाले तथा आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग करने वाला मथुरापुर गांव के हरे राम कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं।


पुछताछ में थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल ने बताया की हरेराम कुमार के द्वारा फेसबुक पर बिते 2 सितम्बर को माननीय विधायक डॉ संजीव कुमार पर अशोभनीय एवं आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग फेसबुक के माध्यम से किया गया था, जिससे कि उनके मर्यादा पर ठेस पहुंचा। इतना हीं नहीं कई महीनों से फेसबुक के माध्यम से खुले आम हिंदू – मुस्लिम एकता में दरार और धार्मिक भरकाऊ पोस्ट किया जा रहा था। जिससे आने वाले समय में कभी भी बड़ा दंगा भड़क सकता था।


वहीं इस अप्रिय घटना को रोकने और संप्रदायिक सौहार्द को बरकरार रखने के लिए परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार के मीडिया प्रभारी साकेत कुमार ने परबत्ता थाना में मामला दर्ज कराया था। जो मामला बीते 6 सितंबर को दर्ज हुआ था। वहीं दर्ज मामले के आधार पर पुलिस ने अपना कार्रवाई तेज कर दिया था, जिसके पश्चात उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर हीं लिया हैं। जिन्हें खबर प्रेषण तक न्यायिक अभिरक्षा में भेजने की प्रक्रिया अपनाई जा रही थीं।


वहीं जदयू मीडिया प्रभारी साकेत कुमार ने बताया कि बीते 2 सितंबर को मथुरापुर के हरेराम कुमार ने हमारे माननीय विधायक डॉ संजीव कुमार के विरुद्ध अशोभनीय एवं आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग फेसबुक के माध्यम से किया था। जो कि हमारे विधानसभा क्षेत्र में हिंदू – मुस्लिम एकता में दरार बड़ी दंगा का रूप ले सकता था। इसलिए मैंने समाज के बीच अप्रिय घटना होने से रोकने के लिए लिखित रूप से परबत्ता थाना में आवेदन दिया। जिसके पश्चात हरेराम कुमार को परबत्ता थाना पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं।
