शहीद जेसीओ चंदन कुमार मिश्र के स्वजनों को सांत्वना देते प्रखण्ड प्रमुख व अन्य जनप्रतिनिधिगण
श्रवण आकाश, खगड़िया की कलम से
सिक्किम में शहीद हुए नयागांव पचखुट्टी निवासी शहीद जेसीओ चंदन कुमार मिश्र के पैतृक घर में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में पहुंचे विभिन्न पदाधिकारीगण और जनप्रतिनिधि समेत सैकड़ों ग्रामीण युवा। जहां खासकर परबत्ता अंचलाधिकारी सीओ चंदन कुमार समेत विभिन्न पदाधिकारियों का आगमन हुआ। इसके साथ ही साथ प्रखंड प्रमुख रीता कुमारी समेत कई अन्य जनप्रतिनिधि पहुंच शहीद नायब सूबेदार चंदन कुमार मिश्र के तेलचित्र पर नम आंखों से पुष्प अर्पित किए। जहां मौजूद पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि प्रखंड प्रमुख रीता कुमारी ने शहीद जेसीओ चंदन कुमार मिश्र के स्वजनों से भी मिलकर नम आंखों से सांत्वना देकर कहा कि आपका चंदन कुमार मिश्र सिर्फ आपका नहीं, बल्कि पूरे देश के बेटा बन हर एक युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन गये। जिन्हें हमारा देश कभी भुलाया नहीं सकेगा, बल्कि वो सदा अमर हो गए। जिसे सुनकर उनके स्वजन फुटफुटकर रोये।
वही एआईएसएफ के जिला सह सचिव प्रशांत सुमन ने भी शहीदों के तेल चित्र पर पुष्प अर्पित कर कहा कि सेना इस देश का अभिमान होता है, शहीदों को हम सच्ची श्रद्धांजलि देते हैं और वादा करते हैं कि हमेशा इनके आन बान और शान को सदा ऊंचा रखने को लेकर हमारी संगठन प्रयासरत रहेंगे। अंततः वहीं इस आयोजन में गजल व भजन गायक धीरजकांत मिश्र, गजल गायक राजीव सिंह समेत कई अन्य कलाकारों द्वारा भी शहीद के सम्मान पर विभिन्न तरह के संगीतमय प्रस्तुति दे मौजूद लोगों की आंखे नम कर दिए थे।
शहीद जेसीओ चंदन कुमार मिश्र के सम्मान में ग्रामीण युवाओं ने कैंडल मार्च निकाल दिया श्रद्धांजलि
सिक्किम में शहीद हुए नयागांव पचखुट्टी निवासी शहीद जेसीओ चंदन कुमार मिश्र के पैतृक गांव में शहीद स्मारक स्थल व श्रीकृष्ण इंटर महाविद्यालय के मैदान से उनके घर में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह तक सैकड़ों ग्रामीण युवाओं द्वारा कैंडल मार्च निकालकर शहीद नायब सूबेदार चंदन कुमार मिश्र को श्रद्धांजलि अर्पित किए। वहीं युवाओं द्वारा निकाली गई कैंडल मार्च से पुरा क्षेत्र भारत माता की जय, और शहीद चंदन कुमार मिश्र अमर रहे के नारे से इलाका गूंजायमान हो उठी। वहीं मौजूद ग्रामीण नेता मिथलेश कुमार ने कहा कि जेसीओ चंदन कुमार मिश्र के शहीद हो जाने से राष्ट्र को भारी क्षति हुई हैं। जिसका भरपाई करना मुश्किल है। वहीं ग्रामीण युवक सह वार्ड सदस्य गौतम कुमार ने कहा कि नायब सूबेदार चंदन कुमार मिश्र की शहीद होने की खबर राष्ट्र के हर नागरिक को झकझोर कर रख दिया है। उनकी कमी हमेशा हमारे देश को खलेगी। मौके पर सैकड़ों युवाओं के साथ ग्रामीण बुजुर्ग और कई अन्य जनप्रतिनिधियों की भी उपस्थित देखी गई।