बढ़ती महंगाई से जनता तवाह — चक्रपाणि
किसानों की उपज का नहीं मिल रहा है समर्थन मूल्य— चक्रपाणि
भागलपुर बिहार राष्ट्रीय जनता दल द्वारा घोषित कार्यक्रम के तहत आज गोराडीह प्रखंड अंतर्गत सारथ डहरपुर में राजद का सदस्यता अभियान प्रदेश महासचिव डॉ चक्रपाणि हिमांशु के नेतृत्व में चलाया गया इस अवसर पर सैकड़ों किसान मजदूर छात्र युवा ने राजद का सदस्यता ग्रहण कर राजद के विचारों पर चलने का संकल्प लिया
इस अवसर पर राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश महासचिव डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि इस बार सभी जाति धर्म समुदाय के लोग काफी अधिक संख्या में राजद का सदस्य बन रहे हैं जनता का महंगाई भ्रष्टाचार एवं निजीकरण के सवाल पर केंद्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ काफी आक्रोश व्याप्त है प्रखंड एवं जिला स्तर पर विकास योजनाओं में लूट मची है जनता एवं जनप्रतिनिधि का कोई सुनने वाला नहीं है महंगाई के मार से जनता त्राहिमाम है डीजल पेट्रोल रसोई गैस एवं खाद्दान पदार्थ में काफी दामों में बढ़ोतरी हुई है किसानों का समर्थन मूल्य महंगा हो रहा है केंद्र एवं राज्य सरकार की सभी घोषणाए हवा हवाई हो गई है नौजवान को रोजगार देने के बदले छटनी किया जा रहा है सरकारी नौकरी से करोड़ों लोगों को हटाया जा रहा है देश निजीकरण के दौर से गुजर रहा है केंद्र सरकार जातिगत जनगणना कराने में अक्षम साबित हो गई है इस अवसर पर गोपाल यादव पूर्व प्रखंड अध्यक्ष गोराडीह प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद सज्जाद उर्फ भोलू बाल्मीकि दास शंभू यादव डॉ रविंद्र प्रसाद यादव शिव नारायण यादव शंकर दास कमलेश्वरी यादव सुदामा यादव चंदन यादव शिवकुमार प्रभात दास फूलन देवी कंचन देवी प्रकाश दास अनीता देवी आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।