Site icon INQUILAB INDIA

गोगरी नगर परिषद के अंतर्गत डेरिया को लेकर गर्मी से लोग हो रहे परेशान।।

IMG 20230226 WA0059

गोगरी नगर परिषद के अंतर्गत डेरिया को लेकर गर्मी से लोग हो रहे परेशान।।

गोगरी अनुमंडल में डायरिया ने दस्तक दी, डायरिया से ग्रस्त पांच मरीज इलाज करवाने पहुंचे रेफ़रल अस्पताल ।।

गोगरी अनुमंडल में ग्रामीण क्षेत्र के अलावा नगरपरिषद क्षेत्रो में डायरिया ने पांव पसारना शुरू कर दिया है। जबकि अभी गर्मी शुरू होना बाकी है।आज रविवार को रेफ़रल अस्पताल गोगरी में पांच डायरिया के मरीज पहुंचे, उसरी के 17 वर्षीय अंशु कुमार, गोगरी निवासी 13 वर्षीय जेबा, उसरी के 48 वर्षीय गुड़िया देवी, गोगरी के 29 वर्षीय संतोष कुमार, ईटहरी निवासी 42 वर्षीय संगीता कुमारी ये सभी डायरिया से पीड़ित मरीज गोगरी रेफ़रल अस्पताल पहुंच अपना इलाज करवाया,इन सभी के परिजनों का कहना है अचानक उल्टी और दस्त होना शुरू हो गया,जिसे रेफ़रल अस्पताल गोगरी लाया गया अस्पताल के डाक्टर मनीष कुमार द्वारा इलाज किया गया।वही डॉक्टर मनीष कुमार ने बताया इस समय रात में ठंड और जिनके समय गर्मी के कारण भी लोग डायरिया से ग्रस्त हो रहे हैं, इसलिए इस समय खान पान और सुबह शाम ठंड से बचने का प्रयास करना चाहिए।

Exit mobile version