एमएलसी चुनाव का मतदान ,सभी मतदान केन्द्रों पर सुबह होते ही जनप्रतिनिधियों कि उमड रही भीड।
भागलपुर व बांका लोक सभा क्षेत्र के एमएलसी चुनाव का मतदान सुबह होते ही मतदान केंन्द्रों पर जनप्रतिनिधियों की भीड उमडने लगी थी।इसको लेकर मतदान केन्द्रों पर जनप्रतिनिधि पहुचकर मतदान शांतिपूर्ण तरह कर रहे हैं।

वहीं जनप्रतिनिधियों ने मिडिया को बताया कि हमारे पंचायत जो एमएलसी विकास करेंगे वैसे एमएलसी प्रत्याशियों को मतदान कर रहे हैं।वहीं देखा जा रहा हैं कि एमएलसी चुनाव मे सात एमएलसी चुनावी मैदान मे उतरे हैं।पहले नम्बर पर विजय सिंह,दुसरे नम्बर पर एमएलसी प्रत्याशी सिंपल यादव, तिसरे स्थान पर महागठबंधन के प्रत्याशी संजय कुमार यादव को पंचायत के विकास के नाम पर जन प्रतिनिधियों द्वारा अधिकांश मतदान दे रहे हैं।

अब देखना यह हैं कि सात अप्रैल को कौन पंचायत का विकास करेगें।कौन एमएलसी प्रत्याशी विजय घोषित होगें।इसको लेकर.जिला प्रशासन द्वारा मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के व्यापकं इंतजाम किए गए थे।