एमएलसी चुनाव मे कडी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण मतदान जारी ।। Inquilabindia

एमएलसी चुनाव मे कडी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण मतदान जारी ।। Inquilabindia

IMG 20220404 WA0007

एमएलसी चुनाव का मतदान ,सभी मतदान केन्द्रों पर सुबह होते ही जनप्रतिनिधियों कि उमड रही भीड।

भागलपुर व बांका लोक सभा क्षेत्र के एमएलसी चुनाव का मतदान सुबह होते ही मतदान केंन्द्रों पर जनप्रतिनिधियों की भीड उमडने लगी थी।इसको लेकर मतदान केन्द्रों पर जनप्रतिनिधि पहुचकर मतदान शांतिपूर्ण तरह कर रहे हैं।

screenshot 20220404 1010087972734625733225986

वहीं जनप्रतिनिधियों ने मिडिया को बताया कि हमारे पंचायत जो एमएलसी विकास करेंगे वैसे एमएलसी प्रत्याशियों को मतदान कर रहे हैं।वहीं देखा जा रहा हैं कि एमएलसी चुनाव मे सात एमएलसी चुनावी मैदान मे उतरे हैं।पहले नम्बर पर विजय सिंह,दुसरे नम्बर पर एमएलसी प्रत्याशी सिंपल यादव, तिसरे स्थान पर महागठबंधन के प्रत्याशी संजय कुमार यादव को पंचायत के विकास के नाम पर जन प्रतिनिधियों द्वारा अधिकांश मतदान दे रहे हैं।

img 20220404 wa00098330613557478330791

अब देखना यह हैं कि सात अप्रैल को कौन पंचायत का विकास करेगें।कौन एमएलसी प्रत्याशी विजय घोषित होगें।इसको लेकर.जिला प्रशासन द्वारा मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के व्यापकं इंतजाम किए गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *