बढ़ती महंगाई और आरक्षण के आक्रोश में आॅल इंडिया स्टुडेंट्स फेडरेशन के द्वारा शांतिपूर्ण आंदोलन
बिहार स्टेट हेड:- श्रवण आकाश की ये खास रिपोर्ट
राज्य व्यापी आह्वान के तहत आॅल इंडिया स्टुडेंट्स फेडरेशन के बैनर के तले परबत्ता अंचल इकाई ने NEET से OBC आरक्षण ख़त्म करने के खिलाफ एवं बढ़ती महंगाई के खिलाफ केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला दहन किया । यह प्रदर्शन परबत्ता के तोड़न द्वार से शुरू होकर प्रखण्ड मुख्यालय गेट पर खत्म हुई । इस आंदोलन का नेतृत्व परबत्ता अंचल सचिव चार्ली आर्या एवं अध्यक्ष बिट्टू मिश्रा ने किया ।

वहीं आंदोलन में मौजूद ए आई एस एफ के जिला सह सचिव प्रशांत सुमन ने कहा कि जिस तरीके से देश में लगातर कमजोरों के खिलाफ साजिश रची जा रही है, उसके आरक्षण को खत्म कर उसे देश के उच्च संस्थानों से वंचित रखने के साजिश की जा रही है, इससे देश के अंदर गैर बराबरी कभी खत्म नहीं हो सकती है । ये प्रधानमंत्री खुद को गरीब का बेटा कहके लोगो को बेवकूफ बनाने का काम कर रही है। इसके IT सेल व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी के माध्यम से लोगों को समझाते है आरक्षण बहुत खराब होता है इसके द्वारा बनने वाले डॉक्टर पेट में दर्द होने पर सर का ऑपरेशन कर देंगे लेकिन यह सरकार डोनेशन से बनने वाले डॉक्टर के ऊपर कुछ नहीं बोलते हैं । ये सरकार महंगाई पर भी अंकुश लगाने में फेल्योर साबित हो रही है इनसे न तो पेट्रोल डीजल का दाम नियंत्रित हो रहा है और न ही ये खाने पीने के राशन को हीं उचित मूल्य पे लोगों को उपलब्ध करबा रही है । यह महंगाई मध्यम वर्गीय लोगों को तबाह कर रही है वो अपनी जरूरतों को पूरा करने में असमर्थ हो रहे हैं । अंततः समाजिक कर्यकर्ता सौरव कुमार ने कहा कि देश मे पिछड़ा प्रधानमंत्री के रहते हुए मेडिकल कॉलेज में दाखिला के लिए आयोजित NEET एग्जाम में ओबीसी का आरक्षण खत्म कर दिया गया जो दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने प्रधानमंत्री से माँग किया कि सरकार जल्द से जल्द अध्यादेश लाकर पिछड़े वर्ग के छात्रों की हकमारी बंद करें वरना देश भर के छात्र सड़क पर उतारने के लिए मजबूर हो जाएंगे। मौके पर प्रिंस कुमार, राहुल यादव, संजय यादव, मनीष कुमार, सन्नी कुमार, सानू कुमार, नवीन कुमार, लक्ष्मी कुमारी, नीतीश, अभिनव, अमित यादव, घोलु कुमार इत्यादि छात्र मौजूद थे ।