Site icon INQUILAB INDIA

Peace committee meeting regarding Eid. ईद को लेकर शांति समिति की बैठक।

IMG 20230416 1653082 1

Peace committee meeting regarding Eid. ईद को लेकर शांति समिति की बैठक

Peace committee meeting regarding Eid. झंडापुर ओपी के परिसर में ईद को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में ईद को शांति पूर्ण ढंग से मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी अजित कुमार ने किया। बैठक में थानाध्यक्ष अजित कुमार ने ईद मनाने को लेकर समस्याओं को सुना। उपस्थित लोगों से कहा कि ईद को शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाएगा। इस मौके पर कही भी उपद्रव करने वालो की पहचान की जाय।

वही ईद के लिए नमाज पढ़ने के लिए आने-जाने वालों की सुविधाओं का ख्याल रखा जाएं। यह प्रयास रहे कि ईदगाह में आने जाने वालों के रास्ते की रुकावट को हटाया जाएं। इस मौके पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों को भी ईद मनाने वालो की सुविधाओं की ख्याल रखने की अपील की गई। इस बैठक में ज़िला परिषद प्रतिनिधी चंदन कुमार सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।

Exit mobile version