नवगछिया। कटिहार-बरौनी रेलखंड के मध्य नारायणपुर रेलवे स्टेशन परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर बिहपुर आरपीएफ इंस्पेक्टर कैलास मीणा व रेल जीआरपी थानाध्यक्ष अजय कुमार सहनी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गई। मौके पर बिहपुर रेल जीआरपी थानाध्यक्ष अजय कुमार सहनी ने बताया कि पंडाल में डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। पूजा पंडाल व मेला में शरारती तत्वो पर सख्ती बरती जाएगी। चकरामी मोङ पर बैरिकेडिंग लगाये जाने का निर्णय लिया गया। मौके पर नारायणपुर रेलवे स्टेशन प्रबंधक रामचन्द्र मंडल, मेला समिति के सदस्य सहित अन्य दर्जनो ग्रामीण मौजूद थे।