प्रतिमा स्थापित करने हेतु लाइसेंस आवश्यक
नवगछिया। आगामी पर्व सरस्वती पूजा को लेकर बिहपुर थाना परिसर में गुरुवार को शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। अध्यक्षता बिहपुर बीडीओ सत्यनारायण पंडित व संचालन थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर ने किया। बैठक में सर्किल इंस्पेक्टर आलोक कुमार, दारोगा सुजीत कुमार उपस्थित थे। बैठक में बताया गया कि प्रतिमा स्थापित करने के लिए लाइसेंस जरुरी हैं। कही भी डीजे नहीं बजेगा। अगर डीजे बजा तो डीजे संचालक व पूजा कमेटी पर कार्रवाई होगी।
पूजा में अश्लील गाना ,पूजा पंडाल के पास ताश या जुआ खेल, बिना हेलमेट की बाइक, ट्रिपल लोड नहीं चलना, दस बजे का बाद लाउडस्पीकर नहीं बजेगा। शराब पीकर हुड़दंग मचाने पर कार्रवाई होगी। थानाध्यक्ष श्री ठाकुर ने कहा कि शांतिपूर्ण सभ्य व नियंत्रित पूजा संपन्न कराने पर पूजा कमेटी को पुरस्कृत किया जायेगा। बैठक में राम-जानकी ठाकुरबाड़ी के महंत नवल किशोर दास, पूर्व प्रमुख अरविंद चौधरी, मुखिया संघ के अध्यक्ष मनोज लाल, जिप सदस्य मोइन राइन, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष इरफान आलम, सरपंच सुल्तान किंग, प्रमोद सिंह उर्फ लालू, जीवन चौधरी, डीके शर्मा, अलख निरंजन पासवान सहित इलाके के जनप्रतिनिधि व प्रबुद्धजन उपस्थित थे।