बिहपुर थाना में शांति समिति की बैठक आज, त्योहारों को लेकर विशेष चर्चा

Screenshot 2025 0326 073023

बिहपुर, 26 मार्च 2025 – आगामी ईद, चैती दुर्गा, चैती छठ और रामनवमी को लेकर आज संध्या 3:00 बजे बिहपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की जाएगी

जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं से अपील

बैठक में जनप्रतिनिधि, शांति समिति के सदस्य, सामाजिक कार्यकर्ता और पूजा कमेटी के सदस्य शामिल होंगे। प्रशासन ने सभी से समय पर बैठक में उपस्थित रहने की अपील की है ताकि त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने पर आवश्यक विचार-विमर्श किया जा सके।

सौहार्दपूर्ण माहौल सुनिश्चित करने पर चर्चा

बैठक में मुख्य रूप से त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन और आपसी सौहार्द बनाए रखने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। प्रशासन का उद्देश्य सभी समुदायों के त्योहारों को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराना है

सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारियों पर विशेष ध्यान

बिहपुर थाना प्रभारी ने बताया कि त्योहारों के दौरान पुलिस बल की तैनाती, संवेदनशील स्थानों पर निगरानी और अन्य सुरक्षा उपायों पर विशेष चर्चा की जाएगी। सभी लोगों से सद्भाव और शांति बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *