बकरीद त्योहार को लेकर हुई शांति समिति की बैठक
बिहपुर थाना में मंगलवार को बकरीद त्योहार को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में बीडीओ शतीस कुमार, सीओ बलिराम प्रसाद, इंस्पेक्टर अमर विश्वास, थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने शांति समिति के सदस्यों से त्योहार को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर चर्चा की एवं आवश्यक जानकारी ली।

शांति समिति के सदस्यों ने कहा की बिहपुर प्रखंड क्षेत्र में हर वर्ष लोग पूरी शांति व्यवस्था एवं सौहार्द वातावरण में त्योहार मानते आ रहे हैं।

इस वर्ष भी हम लोग शांति व्यवस्था के बीच त्योहार मनाएंगे। बैठक में महंथ नवल किशोर दास, इरफान आलम, प्रवीण उर्फ फोर्ड, गगन सिंह, रबूल हस, राजनीति सिंह, रंजीत राणा, रघुनाथ दास, अरुण सिंह, मो मंजूर निसार सहित अन्य मौजूद थे।

बैठक के दौरान उपस्थित पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी को शांति समिति के सदस्यों ने कहा प्रखंड मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़क का अतिक्रमण कर लिए जाने के कारण लोगो को आवाजाही में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है।

सदस्यों ने उक्त सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने का अनुरोध पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी से किया।