बिहपुर में बकरीद त्योहार को लेकर हुई शांति समिति की बैठक

Screenshot 20210716 051849

बकरीद त्योहार को लेकर हुई शांति समिति की बैठक

बिहपुर थाना में मंगलवार को बकरीद त्योहार को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में बीडीओ शतीस कुमार, सीओ बलिराम प्रसाद, इंस्पेक्टर अमर विश्वास, थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने शांति समिति के सदस्यों से त्योहार को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर चर्चा की एवं आवश्यक जानकारी ली।

Screenshot 20210715 183835

शांति समिति के सदस्यों ने कहा की बिहपुर प्रखंड क्षेत्र में हर वर्ष लोग पूरी शांति व्यवस्था एवं सौहार्द वातावरण में त्योहार मानते आ रहे हैं।

IMG 20210620 WA0001

इस वर्ष भी हम लोग शांति व्यवस्था के बीच त्योहार मनाएंगे। बैठक में महंथ नवल किशोर दास, इरफान आलम, प्रवीण उर्फ फोर्ड, गगन सिंह, रबूल हस, राजनीति सिंह, रंजीत राणा, रघुनाथ दास, अरुण सिंह, मो मंजूर निसार सहित अन्य मौजूद थे।

IMG 20210621 WA0155
NEW SANJEEVANI

बैठक के दौरान उपस्थित पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी को शांति समिति के सदस्यों ने कहा प्रखंड मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़क का अतिक्रमण कर लिए जाने के कारण लोगो को आवाजाही में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है।

IMG 20210703 WA0077

सदस्यों ने उक्त सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने का अनुरोध पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी से किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *