अमरजीत सिंह संवादाता भागलपुर
बकरीद पर्व को लेकर नाथनगर थाने में शांति समिति का बैठक हुई इस मौके पर पूजा समिति अध्यक्ष पप्पू यादव सिटी एसपी , स्वर्ण प्रभात नाथनगर थाना अध्यक्ष सज्जाद हुसैन लालमठिया थाना अध्यक्ष , नाथनगर सीओ , स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ शांति सद्भाव बकरीद पर्व को मनाए जाने को लेकर अपील किया , पूजा समिति अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहां की बकरीद पर्व मैं शांति सद्भाव में लोग पर्व को मनाए , उन्होंने अपने अनुभव में बताया कि भागलपुर में पर्व को लेकर मारपीट हो जाता है इसलिए हम लोग शांति समिति की बैठक करते हैं उन्होंने कहा कि इस बार भागलपुर में एक दाग भी नहीं लगने देंगे , मुस्लिम समुदाय एवं हिंदू समाज के लोगों को राम रहीम जैसे भाई बताया , पप्पू यादव ने कहा मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं इस दौरान पूजा समिति अध्यक्ष पप्पू यादव नाथनगर थाना अध्यक्ष सज्जाद हुसैन समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे …..