बकरीद को लेकर कोतवाली थाना में शांति समिति की हुई बैठक आयोजित
भागलपुर बिहार से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट
स्थानीय कोतवाली थाना में बकरीद को लेकर हुई शांति समिति की बैठक थाना इंस्पेक्टर श्री गजेंद्र कुमार जी की अध्यक्षता में हुई आयोजित।।कार्यक्रम में शांति समिति के सदस्यों ने भाग लिया। जैसा की ज्ञात हो कि आगामी 21 ,22 ,23 जुलाई को भागलपुर सहित पूरे बिहार में बकरीद का त्यौहार शांति और सौहार्द के साथ मनाया जाएगा।। कोविड-19 के कारण सभी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए इस त्यौहार को मनाने की आवश्यकता पर बल दिया जा रहा है। सभी मुस्लिम भाइयों से निवेदन है कि अपनी-अपनी नवाजे घरों पर ही पढ़ें एवं बकरीद के अवसर पर तबर्रुक या प्रसादी जिसे सभी लोग अपने अपने शुभचिंतकों जरूरतमंदों एवं विभिन्न स्थानों पर देने के लिए ले जाया करते हैं। उनसे निवेदन है कि पूरी तरह से ध्यान रखते हुए तबर्रुक या प्रसादी को मजबूत थैले में और पूरी गंभीरता के साथ संभालते हुए लाना ले जाना करें। लाना ले जाना करें जिससे कि भागलपुर शहर में हर तरफ सौहार्द का माहौल बना रहे।। प्रेम और सौहार्द के साथ बकरीद के अवसर पर बङे पैमाने पर भागलपुर में विभिन्न स्थानों पर मनाया जाता है।
इसी के मद्देनज़र रखते हुए आज कोतवाली थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया।
जिसमें सभी ने विभिन्न प्रकार के विचारों का आदान-प्रदान कर शांति और सौहार्द के साथ बकरीद त्यौहार मनाने की बात रखी।
साथ ही जाम से संबंधित बातें भी आई मुख्य बाजार में महिला पुलिस बल आवारा पशुओं पर रोक और बुलेट मोटरसाइकिल से निकलने वाली आवाज जिसे साईलेन्सर में बदलाव कर किया जाता है पर भी रोक लगाने के लिए विशेष रूप से निवेदन भी किया गया है।
इस अवसर पर विशेष रूप से कोतवाली थाना इंस्पेक्टर गजेन्द्र कुमार महबूब आलम श्रवण बाजोरिया चाँद झुनझुनवाला तकी अहमद जावेद विनय सिन्हा भगवान यादव आचार्य देवन्नदन सोनु घोष संतोंष जाजोदीया मुन्ना गाँधी महावीर झुनझुनवाला आदि शामिल रहे।