बिहपुर में शांति समिति की बैठक संपन्न, होली पर शांति बनाए रखने की अपील

बिहपुर में शांति समिति की बैठक संपन्न, होली पर शांति बनाए रखने की अपील

Screenshot 20250310 091333 Chrome

होली पर्व को लेकर रविवार को बिहपुर रेलवे जीआरपी थानाध्यक्ष सुदामा पासवान और आरपीएफ इंस्पेक्टर कैलाश मीना की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य होली पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखना और किसी भी अप्रिय घटना को रोकना था।

थानाध्यक्ष सुदामा पासवान ने सभी उपस्थित लोगों से अपील की कि होली के पर्व को आपसी सद्भाव और सौहार्द के साथ मनाएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी तरह की शरारत या हुड़दंग बर्दाश्त नहीं की जाएगी और असामाजिक तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। साथ ही, उन्होंने कहा कि ध्वनि प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए डीजे पर डांस करने या तेज आवाज में संगीत बजाने पर रोक रहेगी।

आरपीएफ इंस्पेक्टर कैलाश मीना ने भी स्थानीय लोगों से आग्रह किया कि त्योहार के दौरान सतर्क रहें और किसी भी गड़बड़ी की सूचना तुरंत पुलिस को दें। बैठक में इलाके के कई समाजसेवी और गणमान्य लोग मौजूद थे, जिन्होंने प्रशासन को अपना सहयोग देने का आश्वासन दिया।

प्रशासन की इस पहल से लोगों में सुरक्षा का भरोसा बढ़ा है और सभी ने मिलकर शांतिपूर्ण और खुशनुमा होली मनाने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *