बिहपुर में शांति समिति की बैठक सम्पन्न, सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील

IMG 20250326 WA0018 1

बिहपुर, मंगलवार: आगामी ईद, रामनवमी और चैती छठ को लेकर मंगलवार को बिहपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर ने की, जिसमें दोनों संप्रदायों के प्रमुख गणमान्य लोग उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य त्यौहारों को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराना था।

त्योहारों को लेकर की गई चर्चा
बैठक के दौरान मोहर्रम इंतेजामीया कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद अजहरूद्दीन उर्फ अफरोज ने थाना क्षेत्र की सभी मस्जिदों और ईदगाहों में होने वाली ईद की नमाज से संबंधित जानकारी साझा की। उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया कि नमाज के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं।

वहीं, राम जानकी ठाकुरबारी के महंत नवल किशोर दास ने रामनवमी और चैती छठ को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने बताया कि इन त्योहारों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है, इसलिए सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता होगी।

प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर ने कहा कि सभी धार्मिक स्थल, मस्जिदों और मंदिरों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे आपसी सौहार्द और भाईचारे को बनाए रखते हुए त्योहारों को मनाएं। साथ ही, यदि कोई शरारती तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश करता है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, जिससे समय रहते कार्रवाई की जा सके।

बैठक में मौजूद गणमान्य लोग
बैठक में रेल थानाध्यक्ष सुदामा पासवान, एसआई हरेंद्र सिंह, जीवन चौधरी, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद इरफान आलम, सरपंच अशोक गोस्वामी, मोहर्रम कमेटी के सचिव मोहम्मद इबरार आलम, सरपंच लालू कुमार, जावेद खान, तरुण चौकीदार, सूबेद पासवान, कृष्ण कुमार, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद फिरोज, मोहम्मद शहाबुद्दीन सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

बैठक के अंत में सभी ने मिलकर शांति, सद्भाव और भाईचारे को बनाए रखने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *