दीक्षांत समारोह में शिक्षक अभिवावक गोष्ठी सह प्रगति पत्रक का किया गया वितरण

IMG 20240409 WA0003

सोमवार को खरीक प्रखंड के मध्य विद्यालय खरीक के दीक्षांत समारोह में शिक्षक अभिवावक गोष्ठी सह प्रगति पत्रक वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक तारकेश्वर साह व संचालन प्रिंस कुमार ने किया.

वहीं शिक्षक – शैलेंद्र शर्मा, विपिन चौधरी, मनीष कुमार, मो शमीम, अफगानी बेगम, आलिया यासमीन , आमरा मोमताज ,जुबेदा जुबी, फरहत नाज , इशरत जहां, विद्या मिश्रा, स्वेता कुमारी एवम प्रियंका कुमारी द्वारा बच्चों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ..

img 20240409 wa00058784547795222458203

इस मौके पर विशेष उपस्थिति बीपीएम व बीआरसी के लेखापाल समेत बड़ी संख्या में बच्चों के अभिभावकों की उपस्थिति थी।

इस मौके पर नेहा खातून, जोया, सालेहा परवीन, आरती कुमारी, देव कुमार समेत कक्षा एक से आठ तक के सभी बच्चों को प्रगति पत्रक दिया गया।

img 20240409 wa00001772852301137014581

जबकि उक्त सभी कक्षा के प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया।

वहीं प्रधानाध्यापक द्वारा अभिभावकों से अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजने की अपील के साथ साथ आगामी 26 अप्रैल को मतदान करने हेतू जागरूक भी किया गया । इस मौके पर स्कूल के सभी शिक्षक/शिक्षिकाओ समेत छात्रों ने प्रभात फेरी निकाला गया !

वही बात करने पर बीआरसी के बीईओ ने बताया कि बिहार शिक्षा परियोजना, भागलपुर के निर्देशानुसार प्रखंड के सभी विद्यालयों में आठ अप्रैल से तीस जून तक प्रवेशोत्सव सह विशेष नामांकन अभियान चलेगा।।

वहीं सोमवार को प्रखंड के सभी प्राथमिक और मध्य में दीक्षांत समारोह में शिक्षक- अभिभावक संगोष्ठी सह प्रगति पत्रक वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *