श्रवण आकाश, खगड़िया की कलम से
खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से धकपकड़ में परबत्ता पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया हैं। वहीं पुछताछ में परबत्ता थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल ने बताया की पांचो के विरुद्ध थाना में वारंट प्राप्त था, जिसके विरूद्ध उन्हें गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही साथ उन्होंने बताया कि 3 लोगों को जमानत सिलिप दिखाने पर मुक्त कर दिया गया है। जबकि वहीं दो लोगों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया हैं। वहीं न्यायिक अभिरक्षा में भेजने वाले दो लोगों की पहचान माधवपुर के कटिमन सिंह और टेटर सिंह बताया जा रहा हैं। अंततः उन्होंने कहा कि दोनों के विरुद्ध अजमानती वारंट प्राप्त था । जिसके आधार पर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।