परबत्ता विधायक ने उपमुख्यमंत्री से मुलाकात कर कहा कि जल्द बदलेगी खगड़िया की सुरत

परबत्ता विधायक ने उपमुख्यमंत्री से मुलाकात कर कहा कि जल्द बदलेगी खगड़िया की सुरत ।।

IMG 20221117 WA0001

श्रवण आकाश, खगड़िया की कलम से

परबत्ता सहित जिले के स्वास्थ्य, सड़क एवम पर्यटन क्षेत्र में समुचित विकास और समस्याओं के निदान के लिए परबत्ता विधासभा के जदयू विधायक डॉ संजीव कुमार ने बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मिल कर ज्ञापन सौंपा।
जहां मुख्य रूप से स्वास्थ्य सेवा में बेहतर से बेहतर व्यवस्था और खगड़िया जिले के एनएच 31 के पास 30 एकड़ जमीन मेडिकल कॉलेज के लिए जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित किए जाने की बात कही । इस संदर्भ में उन्होंने उप मुख्यमंत्री को बताया कि जमीन एनएच 31 पर होने कि वजह से आवाजाही में भी दिक्कत नही होंगी। यह जमीन जिला मुख्यालय और अन्य विधान सभा क्षेत्र के मध्य है। जिले के किसी कोने से आधे घंटे में आवाजाही किया जा सकता है और खगड़िया जिला के लोगों को बाहर जाना नहीं पड़ेगा। इसके साथ ही साथ जिला अस्पताल, पीएचसी, रेफरल अस्पताल में डिजिटल सॉफ्टवेयर कि मदद से आंकड़ों को रखने कि बात कही। इससे चिकित्सकों को भी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा और इसके जरिये जरूरत पड़ने पर अन्य स्थान के चिकित्सक भी मरीजों को दी जा रही दवा और उपचार के बारे में जानकारी ले सकेंगे और उसका इलाज कर सकेंगे। इससे मरीजों को बहुत लाभ मिलेगा।

FB IMG 1668610461087

वहीं खगड़िया जिला के गोगरी प्रखंड के जमालपुर वायपास भी जल्द स्वीकृत करने की मांग कही। परबत्ता विधानसभा में अगुवानी सुल्तानगंज महत्वकाक्षी पुल सड़क निमार्ण के संबंध में कहा कि विगत 8 साल से पुल निर्माण कार्य चल रहा है। कंपनी आवंटन का बहाना बनाकर लेट लतीफा कर रहा है । कंपनी कि लापरवाही से दो दर्जन अधिक लोग दुर्घटना का शिकार होकर मौत हो गई है। कृपया समय सीमा में इसको पूरा कराया जाय साथ ही लापरवाही करने वाली पुल निमार्ण कंपनी पर कानूनी कारवाई कि जाय । खगड़िया जिले को पर्यटन के नक्शे पर लाने की खगड़िया जिला के चौथम प्रखंड स्थित मां कात्यायनी स्थान को पर्यटन स्थल का दर्जा देने कि मांग को रखा। उन्होनें बताया कि इससे यहां रोजगार के अवसर भी मिलेंगे साथ लाखों भक्तों को आवाजाही में भी सुगमता आयेगी। खगड़िया जिले के भरतखंड गांव का ढाई सौ साल पुराने बाबन कोठली तिरपन द्वार के नाम से विख्यात ऐतिहासिक धरोहर रख रखाव नही होने की वजह से खंडहर में तब्दील हो गया है। इस स्थल को भी पर्यटन स्थल का दर्जा देते हुए विकसित करने कि मांग किया। वहीं परबत्ता प्रखंड अगुवानी सुल्तानगंज पुल के निर्माण के साथ यहां डाॅलफिन Observatory बन रहा है। इस कारण यहां सैलानियों कि संख्या में बढ़ोतरी होगी। सैलानियों के ठहरने की व्यवस्था के लिए यहां गेस्ट हाउस का निर्माण अगुवानी में किया जाय इसको भी रखा। अंततः उन्होंने कहा कि हमारी विभिन्न मांगों उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सभी मांगों को ध्यान से सुना और उसी समय आवश्यक निर्दश भी दिए। जल्द ही जिले वासियों को मेडिकल कॉलेज सहित पर्यटन के क्षेत्र में अच्छी खबर देखने और सुनने को मिलेगी। जिससे खगड़िया जिले कि सूरत सीरत में जबरदस्त बदलाव दिखने को मिलेगा।

FB IMG 1668610472264

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *