परबत्ता बीडीओ और पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की कर रहे मांग

श्रवण आकाश, क्राइम रिपोर्ट खगड़िया
खगड़िया जिले के परबत्ता बीडीओ अखिलेश कुमार की गुंडागर्दी की एक ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिन्हें आप देख दंग रह जाएंगे। दरअसल मामला सोमवार की हैं, जहां वर्तमान समय तक में नगर परिषद चुनाव की प्रक्रिया चल रही हैं और सोमवार को भी प्रखंड कार्यालय परबत्ता में चुनावी प्रक्रिया हीं चल रही थी, जहां चुनाव के निर्धारित समय में आम आदमी की प्रवेश पुर्णत: बाधित होने की नियम हैं और सिर्फ और सिर्फ एक प्रत्याशी और उसके एक प्रस्तावक की प्रवेश का आदेश हैं। जहां चुनावी व्यवस्था को लेकर एक नहीं दो नहीं तीन भी नहीं बल्कि चार चार जगहों पर पुलिस कड़ी मुस्तैद है, जिसके बावजूद भी दो युवक पुलिस प्रशासन के सामने बाइजबरन प्रवेश कर गया और मौजूद पुलिसकर्मियों ने मुकदर्शक बने रह गए । आखिर पुलिस प्रशासन कहां तक मुस्तैदी है। जबकि वहीं आखिरकार काउंटर पर पहुंच हीं गया। आखिरकार वहीं इधर परबत्ता बीडीओ अखिलेश कुमार हुड़दंग मचने के बाद उक्त काउंटर पर पहुंच हीं गया, जिसके बाद दोनों युवकों पर अंधाधुंध लाठीचार्ज कर परबत्ता थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया। जिसके बाद दोनों युवकों कहासुनी के बाद पुलिस की गिरफ्त से रिहा भी कर दिया गया।

वहीं पुछताछ में परबत्ता बीडीओ अखिलेश कुमार ने कहा कि दोनों युवक नियम के विरूद्ध चुनावी प्रक्रिया में बाधा डालने की कोशिश कर रहे थे जिन्हें काफी कहासुनी के बाद माफीनामा पत्र भराकर रिहा कर दिया है। इधर युवक शुप्रभाष ने कहा कि कर्मचारी के बुलावे के बाद मैं अंदर गया था, जहां गाली गलौज और मेरे साथ मारपीट की घटना को दिया अंजाम। अंततः परबत्ता बीडीओ अखिलेश कुमार के द्वारा तेमथा लेनिननगर निवासी पीड़ित संजीव कुमार और सुप्रभाष कुमार पर लाठीचार्ज को लेकर परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार, एम.एल.सी राजीव कुमार, सांसद चौधरी महबूब अली केसर, भाकपा के अंचल मंत्री कैलाश पासवान, सीपीएम अंचल मंत्री नवीन चौधरी आदि ने क्षेत्रवासियों द्वारा कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इतना हीं नहीं मौजूद पुलिस कर्मियों पर भी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।



वहीं इधर लठमार – थप्पड़माड़ की वीडियो को देख परबत्ता जदयू विधायक विफरे और अविलंब जिला अधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष सहित कई अन्य संबंधित अधिकारियों से बात कर इस मामले पर परबत्ता बीडीओ अखिलेश कुमार के खिलाफ ठोस कदम उठाने की बात कही। जिसके आलोक में जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष ने फिलहाल परबता बीडीओ अखिलेश कुमार से स्पष्टीकरण की बात कही हैं और फिलहाल इनको ए. आर.ओ के कार्य से भी अलग कर दिया गया हैं। इतना हीं नहीं दोनों युवकों पर लाठीचार्ज मामले पर जांच टीम भी गठित होने की बात बताई हैं ! इसके पश्चात संबंधित अधिकारियों द्वारा उचित कदम उठाए जाएंगे।
