Site icon INQUILAB INDIA

नाथनगर पुजा समिति के अध्यक्ष पप्पु यादव ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव से मुलाकात कर वैवाहिक जीवन कि शुभकामनाएं दिए।।

IMG 20220110 WA0002

भागलपुर नाथनगर पुजा समिति के अध्यक्ष पप्पु यादव ने रविवार के दिन अपने कार्यकर्ताओं के साथ प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव से मुलाकात करते हुए भागलपुर सिल्क भेंट करते हुए ,वैवाहिक जीवन.कि शुभकामनाएं देते हुए बधाई दिए।साथ ही प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव से मुलाकात करते हुए क्षेत्र के जन समस्याओं के बारे मे अवगत कराते हुए किसानों को युरिया खाद मे कालाबाजारी एंव सडक जाम कि समस्याओं के बारे अवगत कराते हुए मांग किए।किसानों को उचित मुल्य पर खाद कि आर्पुति हो साथ ही सडक जाम से आमजन को काफी परेशानी हो रही हैं।इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी सरकार अगर सत्ता मे रहती इन सारी समस्याओं का निदान तुरंत होता लेकिन ऐसी लाचार सरकार कि कु व्यवस्था को देखते हुए हवा हवाई बाते करते हैं।लेकिन धरातल पर कोई काम नजर नहीं आ रहा हैं।बेरोजगारी एंव महगाई चरण सीमा पर हैं।कोरोना कि मार आम गरीबों पर पड रही हैं।ऐसे मे हम क्या कर सकते हैं।हमारी सरकार रहती तो सारी सुविधा गरिबों तक पहुचते लेकिन लाचार सरकार मे लाचार व्यवस्था हैं आपकी मांग सरकार तक पहुचाएंगे ।जिससे किसानों और गरीबों को समुचित व्यवस्था मिलक सके ।इस दौरान।छोटु यादव ,आशिश सिन्हा, अजीत कुमार,सोनु यादव,इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद थे।।

Exit mobile version