अवॉर्ड जीतकर इतराईं Palak Tiwari ने शेयर की लेटेस्ट फोटोज, ब्लैक स्लिट ड्रेस में दिखाईं ग्लैमरस अदाएं

अवॉर्ड जीतकर इतराईं Palak Tiwari ने शेयर की लेटेस्ट फोटोज, ब्लैक स्लिट ड्रेस में दिखाईं ग्लैमरस अदाएं

43962b0bdaec154a93d206ff06a8850d1664479742511505 original

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी लगातार सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस फोटोज शेयर करके पारा बढ़ाती रहती हैं. एक बार फिर पलक का सुपरहॉट फोटोज सामने आई हैं.टीवी अभिनेत्री श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) ने हाल में एक अवॉर्ड जीता है. इसकी तस्वीरें भी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिनमें वह सुपरहॉट अंदाज में नजर आ रही हैं.फोटोज में पलक ने अलग-अलग अंदाज में पोज दिए. वह अपनी ड्रेस में इतराती-इठलाती नजर आ रही हैं.पलक ने अपने इंस्टाग्राम पर अवॉर्ड के साथ तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें वह बेहद बोल्ड लुक में दिखी हैं. फैंस पलक की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
पलक अपने गाउन को लहराती नजर आ रही हैं, उन्होंने अलग-अलग एक्सप्रेशन के साथ अपना टोन्ड फिगर फ्लॉन्ट किया.कुछ दिन पहले पलक ने इंस्टाग्राम पर ब्लैक स्लिम ड्रेस में मदहोश अदाएं दिखाई दी थीं. इन दिनों सोशल मीडिया पर पलक अपनी गॉर्जियस फोटोज से लाइमलाइट में रहती हैं.पलक आए दिन अपनी हॉट और ग्लैमरस तस्वीरें साझा करती रहती हैं. वेस्टर्न लुक में पलक की खूबसूरती देख फैंस आहे भरते रहते हैं.पलक एक्टिंग डेब्यू करने जा रही हैं. वह ‘बिजली-बिजली’ गानें से फेमस हुई हैं. इस गाने में पलक को फैंस ने काफी पसंद किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *